काबुल में मारे गए १२ नेपालियों का शव नेपाल लाया जा रहा है, २४ कामदारों को भी वापस लाया जाएगा त्रिभुवन विमानस्थल पहुँचेंगे प्रधानमन्त्री
काबुल में मारे गए १२ नेपालियों का शव नेपाल लाया जा रहा है, २४ कामदारों को भी वापस लाया जाएगा त्रिभुवन विमानस्थल पहुँचेंगे प्रधानमन्त्री

काठमाण्डू, अषाढ ८
सरकार ने सोमबार अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमला में मारे गए १२ नेपाली के शव लाने के लिए नेपाल वायुसेवा निगम के चार्टर विमान भेजा गया था । प्रधानमन्त्री केपी ओली खुद त्रिभुवन विमानस्थल पहुँचेगे ।
नेपाल वायुसेवा निगम के प्रवक्ता रामहरी शर्मा ने मिडिया को बताया आज सुवह ३ बजकर ३० मिनट पर काबुल के लिए विमान भेजी गया था । वायुयान में मारे गए १२ नेपालियों के शव के साथ ही २४कामदार भी वापस आ रहे हैं । सरकार ने काबुल से घर वापस आने को इक्षुक नेपाली को भी उसी विमान में लाने का निर्णय किया है ।
परराष्ट्र मन्त्रालय ने जितने जल्दि हो सके शव को नेपाल लाकर परिवारजन के जिम्मा लगाने की कोशिश है बताया । क्षतिपूर्ति के लिए भी पहल हो रही है मन्त्रालय ने जानकारी दी ।