Thu. Mar 28th, 2024

२५ जून, काठमाण्डू, मालिनी मिश्र ।



अब से राष्ट्रपति से लेकर मंत्री तक सभी के दैनिक भोजन की जांच की व्यवस्था होगी । खाद्य पदार्थों के गुणस्तर में सुधार लाने की जानकारी देते हुए कृषिमंत्री हरिबोल ने खाद्य महोत्सव के अवसर पर कहा कि इस काम की शुरुवात राष्ट्र प्रमुखों के द्वारा ही किया जाए । इससे कार्यान्वयन पक्ष में मजबूती आने की बात कही है । उनका कहना है कि खानपान में सुधार लाने के लिए व स्थानीय खाद्य पदार्थ के उपभोग में प्रोत्साहन के लिए पहले राष्ट्रपति, उपरष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मंत्रियों के लिए सुबह शाम के खाने में परीक्षण की व्यवस्था की गयी है ।

Loading...
%d bloggers like this: