Sat. Nov 15th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

डा. केसी के अनसन को लेकर कल समर्थन के बाद आज विरोध प्रदर्शन

काठमाण्डू, साउन २
मेडिकल क्षेत्र के विकृति हटाने की माग तथा अन्य मागों के साथ आठवां अनसन पर बैठे डा. केसी
के अनसन को लेकर आज राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया गया है ।

dr kc
प्रदर्शन में असपताल के भितर अनसन पर बैठ कानुनी अपराध किया है, केसी ने अनुचित माग रखकर मेडिकल अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को विदेश जाने के लिए बाध्य कर रहें हैं लगायत के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है ।
भृकुटीमण्डप से शुरु होकर माइतिघर पहुँचकर कोणसभा में परिणत विरोध सभा में नीजी मेडिकल कलेज, बुद्धिजिवि तथा संघसंस्थाओं की उपस्थिति रही है ।
वहीं कल डा. केसी के समर्थन में उन के माग के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था ।
केसी के अनसन को अष्ट्रेलीया के नेपाली द्वारा समर्थन
त्रिवि शिक्षण अस्पताल में जारी डा. गोविन्द केसी के आन्दोलन प्रति आष्ट्रेलिया में रहें नेपाली जनता ने ऐक्यवद्धता जाहिर किया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.