Thu. Mar 28th, 2024

धनजिव मिश्रा, वीरगँज, १३ भाद्र | उर्जा मन्त्री जनार्दन शर्मा ने बिजुली के बकाया रकम ज़मा नही करने वाले ग्राहक का लाईन काट्ने का कम  तिव्र करने का निर्देशन दिया है । जिसको कार्यान्वयन करने मे विधुत प्राधिकरण कलैया वितरण केन्द्र भी जोरतोर से लगा हुआ है । विधुत प्राधिकरण वितरण केन्द्र कलैया के मुताबिक सिर्फ बारा जिल्ला मे ही ४० करोड से ज्यादा रकम उठाना बाकी है, जिसके कारण बिल भुत्तान न करने वाले ग्राहको का लाइन धमाधम काटा जा रहा है ।

bidhut

चालु आर्थिक बर्ष ०७३ के भाद्र महिना के शुरुवात से ही प्राधिकरण ने “टप १० “ और “टप १००“ दो ग्रुप मे काला सुची तैयार करके धमाधम लाइन काट रहा है, और साथ साथ पत्राचार  कार्य भी शुरु कर दिया है।

कलैया विधुत प्राधिकरण वितरण शाखा प्रमुख विनोद चौधरी ने बताया कि प्राधिकरण ने पहले चरण मे ३ महिना से अधिक लम्बे समय से और रु १० हजार से ज्यादा रकम बाकी रखने वाले ग्राहक को पत्राचार करके जानकारी कराया है, जिसमे जिल्ला खानेपानी संस्थान ने रु ९ लाख ३५ हजार २ सय ५० , श्री दुर्गा मावि बिधुत उपभोक्ता समिति क्वाहिगोठने रु ८लाख २३हजार १ सय ६४, कलैया अस्पताल इन्डोर होस्पिटल ने रु ६लाख ८९ हजार ६ सय ५८ , चनरदेव राउत अहिर के नाममे सँचालन हो रहा बोलबम चामल उधोग ने रु ५लाख ९३ हजार १ सय ३१ , ओम ग्रामिण बिद्युत उपभोक्ता समिति ने रु ५लाख ७७ हजार ७ सय ६१, कलैया नगरपालिका ने रु ४लाख ,५६,हजार ३ सय ०४, वि.के दिप टयुव्यल जल प्रवधान समितिने रु ३ लाख ८१ हजार ४ सय ३९, कर्मचारी मिलन केन्द्र ने रु २ लाख ९७ हजार २ सय २३ इसी तरह के अन्य ९ हजार ३ सय ९५ ग्राहक से कलैया बिधुत प्राधिकरण को ३३ करोड २३ लाख ९१ हजार ५सय ७९ से ज्यादा रकम असुलना बाकी है,

“समयमे बिजुली का रकम नबुझाने से प्राधिकरण को आर्थिक समस्या हो रहा है । अब देखीए सिर्फ बारा जिल्ला मे करिव ४० करोड से ज्यादा रकम बाकी है तो पुरे देशका क्या हाल होगा यह अन्दाजा लगा सकते है । अब इस रकम को उठाने के लिए पत्राचार हो रहा है । जो ग्राहक समय से रकम भुत्तान करने मे  आनाकानी करेगेँ उनका लाईन काट दिया जाएगा” ।

नेपाल विधुत प्राधिकरण कलैया शाखा द्धारा भदौ ८ गते से शुरु किया गया कडा कदम से जिल्ला खानेपानी संस्थान, बोलबम राइस मिल, गढीमाई चलचित्र मन्दिर, नसिमा राइस मिल, कर्मचारी मिलन केन्द्र, बासुदेव महतो, सत्यनारायण साह, रामेश्वर प्रसाद साह, गोपाल साह करके कुल टप १० ग्राहकों के लाइन काट दिया गया है, और रबिवार से टप १०० ग्राहकों के तरफ बढने की तैयारी के बारे मे शाखा प्रमुख चौधरी ने जानकारी कराई है । “पहले चरणमे १० ग्राहक के लाइन हम लोग काटे है, अब आने वाले रबिवार से पत्र भेजे गए १००  ग्राहको की बारी है।

राजनितिक अस्थिरता और लम्बे समय तक मधेश बन्द और सामान्य सेवाग्राही के लापरवाही के वजह से सर्वसधारण जनता समय मे बिजुली के रकम भुत्तान नही कर पाती है पर सरकारी कार्यालय में रकम जमा नही होने मे किसकी लापरवाही मानि जाएंगी ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: