विक्रम पंडित को मिला 75 करोड़ का सैलरी पैकेज
न्यू यॉर्क।। ग्लोबल बैंकिंग फर्म सिटी ग्रुप के भारतीय मूल के सीईओ विक्रम पंडित को एक साल के पे-पैकेज के तौर पर कुल 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 75 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है। उन्हें साल 2011 के लिए यह मेहनताना मिला है। यही नहीं, उन्हें चार साल में पहली बार बोनस भी दिया गया है।
बैंकिंग और फाइनैंस सर्विस से जुड़ा कारोबार करने वाले सिटीग्रुप ने शेयर मार्केट को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक 2011 में विक्रम पंडित के पे-पैकेज में 16.7 लाख डॉलर सैलरी, 53.3 लाख डॉलर का कैश इंसेंटिव 79.8 लाख डॉलर के शेयर (स्टॉक ऑप्शन) दिए गए। इस तरह उन्हें कुल मिलाकर 1.49 करोड़ डॉलर मिले।
सिर्फ एक डॉलर लेते थे सैलरी
पंडित को सिटीग्रुप में पहली बार बोनस मिला मिला है। उन्होंने 2010 में एक डॉलर की नाममात्र की सैलरी (टोकन सैलरी) ली थी। दिसंबर 2007 में कामकाज संभालने के बाद से पंडित ने अपना कैश बोनस भी नहीं लिया था।