Sat. Sep 7th, 2024

देश के विभिन्न क्षेत्र में संविधान दिवस का बृहत विरोध

काठमान्डौ असोज ३ गतेdscn3182
संविधान दिवस के विरोध में आज देश ही नहीं विदेशों में भी जगह जगह रैलियाँ निकाली गईं और संविधान का विरोध किया गया । कई जगहों पर पुलिस और नागरिक के बीच झड़प की भी खबर है । रौतहट में सरकारी कार्यालयों में झण्डा लगाने के क्रम में प्रहरी की लाठी चार्ज से संघीय गठबन्धन के दर्जनों कार्यकर्ता घायल होने की खबर है । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल रौतहट के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंन्द्र पटेल समाजवादी विद्यार्थी फोरम के केन्द्रीय सदस्य प्रकाश यादव के साथ ही कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं ।रौतहट में रैली निकालने के क्रम में प्रमुख जिला अधिकारी नरहरि बराल और जिला प्रहरी प्रम’ख डा. गणेश रेगमी ने सहभागी रैली में हस्तेक्षप किया । सद्भावना के केन्द्रीय सहमहा सचिव अजय गुप्ता संघीय समाजवादी फोरम जिला के अध्यक्ष रामनिवास यादव और तमलोपा के नेता अनिल सिंह आदि की उपस्थिति में नेपाल के हिमाली क्षेत्र में सोलुखोम्बु जिला के सदरमुकाम सल्लेरी में भी संघीय समाजवादी सङ्घीय समाजवादी फोरम नेपाल , शेरपा प्रदेश के नेतृत्व में बिरोध किया गया ।upen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: