देश में ही नहीं विदेशों में भी संविधान दिवस का विरोध
काठमान्डौ १९ सितम्बर
सूत्रों के अनुसार नेपाल के नवनिर्मित संविधान का विरोध अप्रवासी मधेशीयों द्वारा विदेशों में भी बृहत रुप से किया गया है । लंदन में नेपाली दूतावास के सामने प्रदर्शन किया गया और संविधान के विरुद्ध नारे लगाए गए । प्राप्त खबर के अनुर दिल्ली में जंतरमंतर के सामने युनाइटेड मधेशीज आफ नेपाल के द्वारा प्रदर्शन किया गया है और सांकेतिक तौर पर संविधान जलाया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कतार में भी अप्रवासी मधेशियों ने संविधान का विरोध किया है ।