Fri. Sep 20th, 2024

काठमांडू, आश्विन १८ ।
सरकार तथा निजी लगानी का कृषि विकास बैंक पँुजी के हिसाब से सब से बडा बैंक बनगया है । कृषि विकास की चुक्ता पँजी १० अर्ब ३७ करोड ४४ लाख रुपया है । नेपाल राष्ट्र बैंक ने वाणिज्य बैंक को अगले अषाढ तक चुक्ता पँुजी बढाकर ८ अर्ब रुपया कायम करने का समय दिया है ।
अगले अषाढ तक चुक्ता पँजी ८ अर्ब रुपया महुँचाने का वाणिज्य बैंकों तथा विकास बैंक व वित्त कम्पनी को गाम्ने तथा खरिद कर रही है । कुछ बडे वाणिज्य बैंक भी एक आपस में समायोजन हो गएँ हैं । इसी प्रकार सरकारी स्वामित्व का राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक तथा नेपाल बैंक का पँजी भी अधिक है । राष्ट्रीय वाणिज्य का ८ अर्ब ५८ करोड ९० लाख तथा नेपाल बैंक का ६ अर्ब ४६ करोड ५० लाख रुपया चुँक्ता पँजी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: