अखिलेश को के साथ-साथ 19 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रि
अखिलेश के साथ जिन 19 मंत्रियों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, उनमें आजम खां , शिवपाल सिंह यादव , अहमद हसन , वकार अहमद शाह , राजा अरिदमन सिंह , आनंद सिंह , अम्बिका चौधरी , रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया , बलराम यादव , अवधेश प्रसाद , ओमप्रकाश सिंह , पारसनाथ यादव , रामगोविंद चौधरी , दुर्गाप्रसाद यादव , कामेश्वर उपाध्याय , राजाराम पांडेय , राजकिशोर सिंह , ब्रह्माशंकर त्रिपाठी तथा शिव कुमार बेरिया शामिल हैं।
प्रतापगढ़ के कुंडा से जीतकर आए निर्दलीय विधायक राजा भैया के कैबिनेट मंत्री बनने से भारी बहुमत के साथ जीतकर आई समाजवादी पार्टी की सरकार पर अभी से सवाल उठने लगे हैं।