Tue. Feb 11th, 2025

सैनिक मंच टुडिखेल में बिषेश समारोह बीच सेना दिवश संपन्न

sena dibas-2
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २५ फरवरी ।
नेपाली सेना ने शुक्रवार महाशिवरात्रि तथा सेना दिवस के अवसर पर काठमाण्डू में सैनिक मंच टुडिखेल में बिषेश समारोह का आयोजन किया ।
समारोह में सेना के पराधीपति राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित थें ।
समारोह में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड,प्रधानन्यायाधीश सुशीला कार्की,सभामुख ओनसरी घर्ती ,उपप्रधानमंत्रीगण ,मंत्रीगण ,सुरक्षा निकाय के प्रमुखों ,नेपाल स्थित कुटनैतिक नियोग के अधिकारीओं की उपस्थिती थी ।
सैनिक मञ्च में आयोजित विशेष समारोह मे परेड तथा तोप, कवाज, आतसबाजी, मार्चपास तथा विभिन्न खेल का प्रदर्शन किया गया था ।
नेपाली सेना २०४७ साल से हि महाशिवरात्री के दिन को सेना दिवस के रुप में मनातें आए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: