मधेशी दलों की एकता से शासक की धड़कनें हुइ तेज, सभी मधेशी जल्द ही होगें एक(फोटो फिचर)
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २० अप्रील ।
मधेशवादी दलों के वीच एकिकरण होते ही सारें मधेश में आज खुशिया मनायी जा रही हैं । कही लोग झुम–झुम के नाच रहे हैं तो कही मिठाइया खिलाकर एक दुसरे को बधाँइया दे रहा हैं ।
पहले पाँच पार्टी के वीच एकिकरण हो रहे थे लेकिन मधेश के जनताओं के चाहना के अनुरुप बाद में अनिल झा नेतृत्व के नेपाल सद्भावना पार्टी भी शामिल हुइ है ।
पार्टी एकिकरण के ज्यादा मधेशी–मधेशीयों के वीच का आत्मिय मिलन होने के बातों के कार्यक्रम में उपस्थितों ने बताया । पार्टी एकिकरण के खुसीया में मधेश में दिवाली मनाया जा रहा हैं । साथ राजधानी में भी अव मधेशीयों के हुञ्कार बढ गया हैं ।
६ पार्टीयाँ के मिलन से हर किसी के जेहन में अव यहि आवाज उठ्ता हैं कि अव मधेशीयों के मुक्ति के मार्ग दुर नहीं । मुक्ती के हर रास्ते अव खुल गयें हैं । शोषण करतें आ रहें शाषक भी अव मधेशीयों के परछाँइया से कतरानें लगी हैं ।
अव मधेशीयों के मुक्ति के लिए ६ दलों के मिलन के वाद नयीं शक्ति जिसका नामाकरण राष्ट्रिय जनता पार्टी हैं । सभी दलें एक साथ विगुल फुका तों मधेश के काठमांडू के शाषकवर्ग के दिलों के धड़कने बढने लगी हैं ।