भारत में बदलाव के लिए बना १५ साल का रोडमैप
*भारत में बदलाव के लिए बना 15 साल का रोडमैप,नीति आयोग की बैठक में पीएम ने मांगा मुख्यमंत्रियों का सहयोग*
*मधुरेश प्रियदर्शी**नई दिल्ली*– देश में तेजी से बदलाव लाने के लिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक रविवार को हुई। राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोकिदी ने की। सूत्रों के मुताबिक, नीति (नैशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) आयोग की बैठक में भारत में बदलाव लाने का अगले 15 साल का रोडमैप पेश हुआ। इसमें 7 साल का रणनीतिक दस्तावेज तथा तीन साल का ऐक्शन प्लान शामिल है। बता दें कि इस बैठक में कैबिनेट मंत्री, राज्यों के सीएम, अधिकारी, नीति आयोग के सदस्य और खास तौर पर बुलाए गए मेहमान शामिल हुए। हालांकि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस बैठक में नहीं गए। केजरीवाल की जगह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
बैठक में मोदी ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि ‘न्यू इंडिया’ का विजन तभी साकार हो सकता है, जब राज्य और उसके मुख्यमंत्री मिलकर प्रयास करें। राज्य भी अब नीति निर्धारण की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। मुख्यमंत्रियों के अहमियत पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नीति के जरिए अहम मुद्दों मसलन केंद्रीय योजनाओं, स्वच्छ भारत, स्किल डिवेलपमेंट और डिजिटल पेमेंट आदि पर मुख्यमंत्रियों की राय ली जाएगी।