प्रधान न्यायधीश सुशीला कार्की विरुद्ध के महाअभियोग पर एैसा कहा नेताओं नें
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २ मई ।
प्रधानन्यायाधीश सुशीला कार्की के विरुद्ध सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस और नेकपा माओवादी केंद्र के द्वारा संसद में दर्ज कराए गए महाअभियोग प्रस्ताव के ऊपर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं ।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधानन्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ ने इस बात का जिक्र करते हुए कि महाअभियोग प्रस्ताव के कारण न्याय क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, दलों को प्रस्ताव वापस लेकर आगे बढ़ने का सुझाव दिया ।
दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल माओवादी केंद्र के नेता एवं उप–प्रधानमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने कहा कि सरकार के काम में प्रधान न्यायाधीश के हस्तक्षेप की वजह से महाअभियोग प्रस्ताव का आना स्वाभाविक ही है ।
इसी तरह विभिन्न व्यक्तित्यों ने महाअभियोग प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है ।