सप्तरी के मलेठ में सहादत दियें ५ शहिदों को परिवारको गृहमंत्रालयद्वारा १० लाखका अनुदान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १८ मई ।
उपप्रधान एवम् गृहमन्त्री विमलेन्द्र निधि ने सप्तरी के मलेठ में पुलिस के द्वारा मारे गए पाँच लोगों के परिजनों को राहत स्वरूप प्रति मृतक १०—१० लाख रुपए के चेक हस्तांतरित किए ।
जिलामुख्यालय राजविराज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानमन्त्री निधि ने मन्त्रिपरिषद् के निर्णय अनुसार पाँचों व्यक्तियों को शहीद घोषित किए होने की जानकारी भी दी ।
एमाले के मेची–महाकाली अभियान के दौरान गत फागुन २३ गते मधेसी मोर्चा और पुलिस के बीच हुई झड़प में पुलिस की गोली से पाँच लोगों की जानें गई थीं ।
उन शहीदों में मलेठ के सन्जन मेहता, पीताम्बर मण्डल और वीरेन्द्र महतो, प्रसवनी ५ टेङ्गरी के सिनियर अहेव आनन्द साह और जमुनी मधेपुरा के इन्द्रदेव यादव शामिल हैं ।
उपप्रधानमन्त्री निधि ने मलेठ घटना की जाँच के लिए पुनरावेदन अदालत के पूर्वमुख्य न्यायधीश अली अकबर मिकरानी के संयोजकत्व में गठित पूर्वन्यायाधीश एकराज बराल और पूर्व आई जी पी श्याम बहादुर खडका समेत तीन सदस्यों के उच्चस्तरीय आयोग की जानकारी देते हुए कहा कि ये आयोग एक महिने के भीतर जाँच रिपोर्ट पेश करेगा ।