सात दिनों के अन्दर मंत्रीपरिषद् गठन करनें कि राष्ट्रपतिद्वारा निर्देशन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ मई ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने संविधान की धारा २ सौँ अंठान्बे की उपधारा २ के मुताबिक मंत्रीपरीषद गठन के लिए संसद में प्रतिनिधित्व करनेवालें राजनीतिक दलों से अपील की हैं ।
राष्ट्रपति ने सात दिनों के अन्दर राजनीतीक सहमति के आधार पर प्रधानमंत्री के चुनाव को सम्पन्न करके निज की अध्यक्षता में मंत्रिपरीषद गठन करने का संसद से प्रतिनिधीत्व करनेवालें राजनीतीक दलों से अपील की । ये जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी ।
प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा एमालें द्धारा संसद अबरुद्य किएजाने के बाद व्यवस्थापिका संसद की दुसरी बैठक आज १ बजें तक के लिए स्थगीत की गई थीं ।