भूस्खलन से बांग्लादेश में १०५ की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ जून ।
बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मंगलवार को कई सैन्य अधिकारियों समेत १०५ लोगों की मौत हो गई । आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण सोमवार से लगातार बारिश होने के कारण ढाका और चटगांव में बाढ़ के हालात हैं। रांगामाटी में सबसे ज्यादा ठट लोगों की मौत हुई है।
यहां पर तैनात सेना के चार अधिकारियों के भी मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है। सेना के जवान शहर से निकलने वाले रास्तों से मलबा साफ करने का प्रयास कर रहे हैं।
सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में रांगामाटी, रंगुनिया, बंदरबन व चितगांग शामिल हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रफीकउल्ला ने बताया कि सेना के साथ ही पुलिस को भी राहत कार्य में लगया गया है लेकिन बीच–बीच में हो रही बारिश के कारण इसमें बाधा पड़ रही है।
मृतकों की सही संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। राहत और बचाव कार्य पूरे होने के बाद ही इस बारे में सही जानकारी मिल सकती है। प्रबंधन मंत्री ने बताया कि आपदा के कारण कई लोगों के लापता होने की सूचना है। कई लोग तो सोते के दौरान ही घटना का शिकार हो गए। एजेन्सी