मधेश के ११ जिलों मे होगी तीसरें चरण में चुनाव, बलपूर्वक चुनाव कराएँगे तो मुलुक द्वन्द्व में फसेंगा : गच्छदार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ जून ।
उपप्रधान एव संघीय मामला तथा स्थानीय विकास मंत्री विजयकुमार गच्छदार ने कहा कि राष्ट्रिय जनता पार्टी चुनाव में शामिल होनें के ग्यारेन्टी देते हैं तो मधेस के ११ जिलों मे तीसरें चरण में चुनाव किया जा सकता हैं ।
बुधबार विराटनगर में सञ्चारकर्मीओं के साथ बातचित करतें हुयें मंत्री गच्छदार ने कहा कि चाहें जो भी हो लेकिन चुनाव से पहले संविधान का संशोधन नहीं किया जा सकता हैं ।
नेपाल लोकतान्त्रिक पार्टी के अध्यक्ष भी रहें मंत्री गच्छदार नें आगे कहा कि मैं स्वयम भी जवरजस्ती चुनाव करवानें के पक्ष में नहीं हुँ । बल और शक्ति के इस्तेमाल करके चुनाव से निकास के वजाय मुलुक द्वन्द्व के ओर बढावा होने की बात उन्होने कही ।
चुनाव की तिथि तय करनें की और चुनाव की म्याद बढानें की अधिकार सरकार की हैं इस बात को जिक्र करतें हुयें उपप्रधानमन्त्री गच्छदार ने निर्वाचन आयोग अगर बटमलाइन तय करतें है वो बिल्कुल भी मुनासिब नहीं हैं ।