मधेश, पहाड़ और हिमालय के जनता को एकतासुत्र मे बाँधकर हि होगा विकास : अध्यक्ष प्रचण्ड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडु, २२ जून ।
नेकपा माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने कहा— “मधेश, पहाड़ और हिमालय के जनता को एकता के सूत्र में जोड़कर ही देश के विकास क्रम को आगे बढ़ाया जा सकता है ।
आज बाँके जिले के चार अलग–अलग स्थानों में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि मधेश, पहाड़ और हिमालय में बसने वाले आम नेपालियों की एकता के कारण ही संविधान को स्वीकार्यता मिली है ।
आज ही कैलाली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संविधान के क्रियान्वयन और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए आषाढ़ १४ का चुनाव होने जा रहा है ।