कोहलपुर : दो कर्मचारी पाँच लाख ७० हजार रुपए घूस के साथ गिरफ्तार
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
राजस्व अनुसंधान क्षेत्रीय कार्यालय कोहलपुर बाँके के दो कर्मचारी पाँच लाख ७० हजार रुपए घूस के साथ गिरफ्तार कर लिए गए ।

अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग क्षेत्रीय संपर्क कार्यालय कोहलपुर से तैनात की गई टोली ने बीती रात अनुसंधान अधिकृत भीम प्रसाद घिमिरे और कंप्यूटर अधिकृत गोविंद बहादुर साह को घूस लेते हुए ऐन मौके पर गिरफ्तार कर लिया ।
अख्तियार के मुताबिक उन्होंने वैट बिल और स्टिमेट को सेवाग्राही के पक्ष में कर देने की एवज में रिश्वत ली थी ।