क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन
मुंबई.हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं। इसी बीच खबरें हैं कि एक्ट्रेस विद्या बालन भी प्रेग्नेंट है। हाल ही में विद्या की कुछ फोटोज सामने हैं जिसे देखकर उनकी प्रेग्नेंसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। ये फोटोज मुंबई के खार स्थित एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की हैं जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि वो मां बनने वाली हैं। बात दें, विद्या ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से दिसंबर 2012 में शादी की थी।

– कुछ समय पहले विद्या बालन से प्रेग्नेंसी के लेकर सवाल किया गया था।
– इस सवाल पर विद्या थोड़ी सी गुस्सा हो गई हैं।
– उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “पता नहीं बच्चों को लेकर लोगों में इतना जुनून क्यों है? मैं कोई बच्चे पैदा करने की मशीन तो हूं नहीं।”
– “वैसे भी दुनियाभर की आबादी बढ़ रही है, ऐसे में अगर कुछ लोगों के बच्चे नहीं होंगे तो कोई परेशानी की बात नहीं है।”
– अब सामने आईं न्यू फोटोज ने फिर विद्या की प्रेग्नेंसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि ऐसे देखना होगा कि विद्या कब इस खबरों पर चुप्पी तोड़ती हैं।
इवेंट्स से दूर हैं विद्या
– विद्या काफी टाइम से किसी इवेंट में नजर नहीं आई हैं।
– इन दिनों वो लाइमलाइट से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें ‘बेगमजान'(2017) में देखा गया था।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या अब फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नजर आने वाली हैं।
– ‘तुम्हारी सुलू’ आम जिंदगी से जुड़ी मुंबई में रहने वाले एक परिवार की स्टोरी होगी।