इसबार कें विद्यापति पुरस्कार मिथिला नाट्य कला जनकपुर को प्रदान
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ४ जुलाई ।
राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने भाषा, साहित्य और संस्कृति के उपर पडे नकारात्मक प्रभाव से स्थानीय भाषाओं को बचाने का श्रष्टाओं से आग्रह किया हैं ।
नेपाल सरकार द्धारा स्थापीत विद्यापति पुरस्कार कोष जनकपुरधाम द्धारा आज काठमाण्डौ में आयोजीत पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति भंडारी ने कहा कि नेपाल की बिबिधता बिच की एकता को कायम करने में भाषा ,साहित्य तथा संस्कृती का हात हैं ।
राष्ट्रपति भण्डारी ने कोष से प्रत्येक वर्ष प्रदान किएजाने वाली राशी २ लाख और ताम्रपत्र समेत नेपाल विद्यापति मैथिली भाषा साहित्य पुरस्कार २०७३ मिथिला नाट्य कला परिषद जनकपुर को प्रदान किया था ।