बाढ़, भूस्खलन, डुबान और बिजली से १५ लोगों की मृत्यु, ७ लोग लापता : गृहमंत्री शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जुलाई ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने इसी आषाढ़ के १३ गते से लगातार बारिश के बाद आई बाढ़, भूस्खलन, डुबान और बिजली पात से अब तक १५ लोगों की मृत्यु और ७ लोगों के लापता होने की जानकारी दी । व्यवस्थापिका संसद की बैठक में गृहमंत्री शर्मा ने ये जानकारी साझा की ।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं में पीडि़तों के उद्धार, खोज और राहत मुहैया कराने की दिशा में सरकार तेजी के साथ काम कर रही है ।
बैठक में उप–प्रधान एवं परराष्ट्र मंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के न्योते पर हुए अपने पिछले भारत दौरे के बारे में बताया ।
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में होने वाले प्रधानमंत्री शेर बहादुर के भारत भ्रमण, नेपाल और भारत के बीच दोपक्षीय संबंध, नेपाल की पिछली राजनीतिक परिस्थिति और कुछ विकास परियोजना लगायत के बारे में स्वराज के साथ बातचीत हुई थी ।