सचिव नहकुल सुवेदी की सुप्रीम कोर्ट के चीफ रजिस्ट्रार पद पर पदोन्नति
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ जुलाई ।
मंत्रिपरिषद की बैठक ने न्यायपरिषद के सचिव नहकुल सुवेदी की सुप्रीम कोर्ट के चीफ रजिस्ट्रार पद पर पदोन्नति करने का निर्णय किया ।
प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक ने नेपाल सरकार और ऑस्ट्रेलिया सरकार के बीच दो पक्षीय परामर्श संयंत्र की स्थापना के लिए समझौता पत्र में हस्ताक्षर के लिए परराष्ट्र सचिव को अख्तियारी देने का निर्णय किया ।
इसके अलावा बैठक ने नेपाल सरकार और मित्र राष्ट्र चीन सरकार के बीच ‘फिल्ड ऑफ रजिस्ट्रेशन एंड मार्केर्टिंग इंटिटीजÞ’ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के लिए उद्योग सचिव को अख्तियारी देने का निर्णय भी किया है ।