Mon. Jan 13th, 2025

मोरंगजिला के पूर्व सभापति २५ वर्ष बाद गाँवपालिका के अध्यक्ष बने हैं

बिराटनगर | मोरंग जिला के पूर्व सभापति हरिलाल सिंह इसबार गाँवपालिका के अध्यक्ष बने हैं | वे २५ वर्ष बाद इस पद को प्राप्त किये हैं | इससे पहले सिंह ०४९ साल के स्थानीय चुनाव  में मोरंग जिविस के सभापति बने हए थे |

अभी स्थानीय तह को ज्यादा दमदार माना जाता है इसलिए उन्होंने धनपाल गाँवपालिका में अध्यक्ष के पद पर शुक्रवार को जीत हांसिल की की है |

शुक्रबार को प्राप्त  चुनावी परिणाम अनुसार सिंह ने ५१८७ मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एमाले उम्मेदवार को पराजित किया है । एमाले उम्मेदवार को  ४८५३ मत मिला है ।

यह भी पढें   मंत्रालय को नियुक्ति रद्द करने का कोई अधिकार नहीं : कुलमान घीसिंग ने दिया जवाब

धनपाल में विवाद के कारण मतगणना रोक दिया गया था | पहले यहाँ एमाले अगर स्थान में था | परिणाम शुक्रवार को रात्री में आया है |

धनपाल के उपाध्यक्ष में भी नेपाली कांग्रेस के नसिमा वान ४६३५ मत लाकर विजय प्राप्त की है |  नसिमा की प्रत्यासी को ४४२१ मत मिला है ।
दक्षिणी मोरङ के दादरवैरिया, सोराभाग, अमाहिबरियाती, नोचा और कदमाहा गाविस को मिलाकर धनपालथान गाउँपालिका बना है । यह रंगेली से पश्चिम में परता है |

यह भी पढें   भूकंप के आतंक के पीछे चीनी उन्माद : प्रेमचंद्र सिंह

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: