Mon. Jan 13th, 2025

अरेराज श्रावणी मेला रविवार से शुरू

मोतिहारी 8 जुलाई// श्रावणी मेला अरेराज की तैयारी आरम्भ कर दी गई है। श्रावण मास का शुभारम्भ व समापन दोनों सोमवार (10 जुलाई व 7 अगस्त) के होने से इस साल के श्रावण मास का महत्व बढ़ गया है। श्रावणी मेले का उद्घाटन 09 जुलाई को डीएम अनुपम कुमार करेंगे। सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। शिवभक्तों की सुविधा के लिये अतिक्रमण, बिजली, स्वास्थ्य व सफाई को लेकर भी पत्राचार किया गया है। मंदिर परिसर में ख़राब पड़ी मास्ट लाइट को भी ठीक कराया जा रहा है। डीएम करेंगे मेले का उद्घाटन स् हर साल की भांति इस साल भी अरेराज श्रावणी मेले का उद्घाटन रविवार को डीएम अनुपम कुमार वैदिक मंत्रोचार के बीच करेंगे । उद्घाटन समारोह की तैयारी की समीक्षा विजय कुमार पांडे द्वारा शुक्त्रवार को की गई। पड़ाव स्थल स् अरेराज के श्रावणी मेले में वैसे तो शिवभक्त जलाभिषेक करने के बाद पुनस् वापस लौटते हैं बावजूद इसके शिवभक्तों के पडाव स्थल के रूप में शिक्षण संस्थान को चिन्हित किया गया है। अरेराज मंदिर से सटे पूरब स्थित धर्मशाला की हालत भी सही नहीं है, पिछले साल अनंत चतुर्दशी मेले में केडिया धर्मशाला के धवस्त होने से हुए हादसा को लेकर प्रशासन द्वारा उक्त धर्मशाला को बंद करा दिया गया है। रक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला के ऊपर भी नजर रखने की जरूरत है। प्रकाश की रहेगी व्यवस्थास् मेले की तैयारी को लेकर हुई बैठक में श्रावण महीने मैं लगातार बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में बिजली विभाग सक्रिय है। सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि मेले में बिजली की नियमित आपूर्ति की जाएगी मंदिर परिसर में स्थापित जनरेटर एवं मास्क लाइट की सुविधा शिव भक्तों को उपलब्ध कराई जाएगी। शौचालय व स्नानघर स् सावन के महीने में खासकर सोमवार और शुक्रवार को शिवभक्त गंडक नदी सहित विभिन्न नदियों में स्नान कर जल को कांवर में भरकर अरेराज पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं। अरेराज क्षेत्र में अरेराज में शौचालय एवं स्नानघर की सुविधा उपलब्ध है वह पर्याप्त नहीं है । मेला क्षेत्र एवं शौचालय की सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत के ऊपर सौंपी गई है। हटाया जा रहा अतिक्रमण स् अरेराज मुख्य चौक से मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क एवं भैरव स्थान तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित अतिक्त्रमण को हटाने की दिशा में प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । मंदिर के प्रवेश द्वार पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्त्रमण को हटाया जा रहा है , सीओ रघुनाथ तिवारी ने बताया कि द्द दिनों के भीतर अरेराज के मुख्य सड़क एवं मंदिर के समीप से अतिक्त्रमण को पूर्णता हटा दिया जाएगा। स्टेट बैंक चौक के समीप भैरव स्थान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर कीचड़ युक्त जलजमाव एवं गड्ढा दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है । पार्वती पोखरा के दूषित जल की सफाई स् सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के समीप स्थित पार्वती तलाब का जल प्रदूषित हो गया है। पार्वती तालाब में भी महिला पुरुष श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं, पार्वती पोखरा में फेंके गए पॉलिथीन एवं कचरा से मुक्ति की दिशा में पहल करने की जरूरत है। क्या कहते हैं एसडीओ स् विजय कुमार पांडे ने कहा कि मेले में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन संकल्पित है । मेले में पधारे भक्तों को हर हालत में प्रशासन द्वारा भरपूर सुविधा मुहैया कराई जाएगी । क्या कहते हैं महंत स् मंदिर के महंत रवि शंकर गिरी का कहना है कि शिव भक्तों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने की दिशा में मैं प्रयासरत हूं, मंदिर संचालक मंडल द्वारा प्रशासन भी पत्र लिखकर शिव भक्तों को बिंदुवार सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: