नारायणगढ–मुग्लिन सडकखण्ड मेें रात्री आवागमन में लगी रोक
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० जुलाई ।
भूस्खलन का जोखिम बढ़ने के बाद नारायणगढ–मुग्लिन सडकखण्ड मेें रात के समय गाडि़यों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है ।
नारायणगढ–मुग्लिन सडक परियोजना ने सूचना जारी करते हुए ये जानकारी दी है । व्यवस्थापिका–संसद्, विकास समिति और जिला प्रशासन कार्यालय चितवन के निर्देश के मुताबिक अगली सूचना जारी न होने तक रात्रिकालीन आवागमन पर रोक लगा दी गई है ।