फोरम नेपाल संविधान संशोधन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगी : उपेन्द्र यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० जुलाई ।
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि हमारें पार्टी संसद में लवारिस रहें संंविधान संशोधन विद्येयक के पक्ष मे कतदान करेगें ।
सोमबार रिपोर्टर्स क्लब नेपालद्वारा आयोजित साक्षात्कार में उन्होने कहा कि हमारी पार्टी इस संशोधन को पक्ष मे भोट डालकर ट्राक खोलेंगे और उस के बाद परिमार्जन सहिअत के संविधान संशोधन करनें के लिए संघर्ष करेगें ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष यादव नें आगे कहा कि मौजुदा राजनीतिक परिस्थिती के कारण देश को निकास देने के लिए हमारें पार्टी चुनाव शामिल हुवा था । जिस से कुछ हद तक समस्या का समाधान भी हुवा ।
उन्होने राजपा नेपाल के निर्णयो को गलत होने के जिक्र करतें हुयें कहा कि हमारे पार्टी आने बाले संघ , प्रदेश और केन्द्र के चुनाव में भी उत्साहों के साथ शामिल होगी ।