Fri. Mar 29th, 2024

राजपा चुनाव में सहभागी हाेने की मनःस्थिति मे‌ं : अध्यक्ष ठाकुर

३१ असार, वीरगञ्ज ।



राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल (राजपा) के अध्यक्ष मण्डल के संयोजक महन्थ ठाकुर ने कहा है कि तीनबुँदे सहमति कार्यान्वयन होने के बाद ही स्थानीय तह निर्वाचन में राजपा सहभागी होने की मनःस्थिति में है ।
संविधान संशोधन में समस्या अगर है तो अन्य दो सहमति को अगर
सरकार पूरा करती है तो निर्वाचन का वातावरण तैयार हो सकता है । राजपा, पर्सा द्वारा बहुदरामाई गाउँपालिका के विश्रामपुर में आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में संयोजक ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के आधार में निर्वाचन क्षेत्र, आन्दोलन के क्रम में मृतकों को शहीद घोषणा, घायलों को उपचार खर्च और मुद्दा वापस लेने पर निर्वाचन में सहभागी होने का वातावरण बन सकता है ।
संविधान संशोधन के लिए आवश्यक दो तिहाई अगर पूरा नहीं होता है तो सरकार द्वारा जो हो सकता है अगर वह हुआ तो निर्वाचन का वातावरण बन सकता है ।
ठाकुर ने कहा कि तराई में स्वास्थ्य और शिक्षा में सरकार लगानी कम करती है इसलिए मधेश पीछे है ।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रवक्ता एवम् प्रभावशाली नेता विमल श्रीवास्तव, नेजामुदिन समानी, शशिकपुर मियाँ आदि ने कहा कि यथास्थिति में स्थानीय तह निर्वाचन में सहभागी नहीं हुआ जा सकता । कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी परित्याग कर राजपा नेपाल में प्रवेश करने वालों को संयोजक ठाकुर ने फूलमाला और टीका लगा कर स्वागत किया ।



About Author

यह भी पढें   ग्लोबल आइएमई बैंक और आइएफसी बीच समझौता
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: