मिथिला क्षेत्र के साथ–साथ देश भर मनाया कर्कट संक्रांति
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १५ जुलाई ।
हर साल सावन १ गते की तरह इस साल भी आज कर्कट संक्रांति मनाई गई ।
सूर्य के मिथुन राशि से कर्कट राशि में प्रवेश करने की आज की तिथि में श्रावणी संक्रांति मनाई जाती है ।
माघ १ गते से उत्तर दिशा होकर यात्रा करने वाले सूर्य के आज की तिथि से दक्षिण दिशा होकर यात्रा करने के कारण दक्षिणायन भी कर्कट संक्रांति के दिन से ही शुरू होता है ।