अालू के बाेरे से बन्दूक की गाेली बरामद
पर्सा सावन ४ गते
पर्सा जिल्ला मे बन्दुक की गोली बरामद हुई है। नेपाल पुलिस ने आलू के बोरा 50 थान गोली और दो आदमीको पकड़ा है। पर्सा के मनवा और रंगपुर टाडी मे मंगलबार को साझ के समय पर ना 45 प 9116 नम्बर के मोटरसाईकल मे सवार दो लोगो को चेकजाच के क्रम मे पुलिस ने पकरा है।दोनों पर्सा गड़ी गाउपालिक वडा न.1 के रहने वाले 55 वर्ष के क्षेत्री चौधरी और 21 वर्ष के रामकिशुन चौधरी को पुलिस ने पकड़ ते हुवे आगेकी करवाही होरही है इस की जानकारी नेपाल पुलिस पर्सा के प्रमुख प्रहरी उपरिक्षक सुदीप गिरी ने दी। गिरी के अनुसार क्षेत्री और रामकिसुन गाजा के साथ काठ के भी तस्करी मे ए दोनो सामिल है । क्षेत्री ने 2067 साल असार 3 गते काठ के तस्करी के क्रम मे बन रक्षक को घायल किया था।