युवा फोरम द्वारा बिरगंज के घण्टाघर मे रक्तदान का आयोजन
बिरगंज ४, सावन | बिरगंज के अस्पतालों मे रक्त का अभाव होने के कारण सघीय समाजबादी युवा फोरम नेपाल ने आज घण्टाघर मे रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया । पर्सा जिल्ला के प्रमुख जिला अधिकारी केशवराज घिमिरे के प्रमुख आथित्य मे हुये रक्तदान कार्यक्रम मे महिला और पुरुष मिलाकर ६२ लोगो ने रक्तदान किया था । रक्तदान करने वाले मे शेख जलसुदीन, लखनलाल गुप्ता, फिरोज हवारी, तूफान अंसारी, शेख इजमामूल, बिजयराम यादव, बिशाल सरार्फ, प्रमुसाह कानु, शम्भू गुप्ता, महताब आलम, राजन पटेल, दिपु कर्ण, सोहन लामा, राजेन्द्र यादव, पूजा साह सहित ६२ लोगो ने किया था। मौके पर सघीय समाजबादी फोरम नेपाल पर्सा के अध्यक्ष प्रदीप यादव और मधेश प्रदेश कोषाध्क्ष बिजय सरावगी ने रक्तदान करने वालो को प्रमाण पत्र बितरण किया था। युवा फोरम पर्सा के जिला अध्यक्ष शेख जलसुदीन के सभापतित्व मे सम्पन हुवा था।