पुलिस द्वारा सामाजिक अपराध के सम्बन्ध मे छात्रो को प्रशिक्षण दिया गया
बिरगंज ४, सावन | वडा प्रहरी कार्यालय बिर्ता बिरगंज ने निजी स्कुल मास्कोट एकेडमी के बिद्यार्थी को प्रशिक्षण दिया है। प्रहरी मेरो साथी नामके कार्यक्रम के तहद एकेडमी के 8,9और 10 के स्कूली बचो को सामाजिक अपराध के सम्बन्ध मे प्रहरी निरीक्षक अनिश कर्ण ने प्रशिक्षण दिया था। बिद्यार्थीयो के मन मे रहे पुलिस के प्रति नकारात्म बात और सामाजिक काम में सहभागिता के सम्बन्ध मे कर्ण ने प्रशिक्षण दिया था। आनेवाले दिनो मे में भी ऐसे कार्यक्रम को अनन्य स्कुल और कलेज मे भी लागु किया जायेगा।