मंच ने गोखुल कुर्मी को सम्मानित किया
बिरगंज ५, सावन | कुर्मी समाज के अगुवा और समाजसेवी गोखुल प्रसाद कुर्मी को आज उनकी निवास पर कुर्मी सशक्तिकरण मंच पर्सा ने कदर-पत्र के साथ सम्मान किया है। बिरगंज महानगरपालिका -२४ रामगढवा के ९० बर्षीय कुर्मी जीवनभर कुर्मी समाज के बिकाश और उथान मे बिशेष योगदान दिया है | इसलिय कुर्मी समाज ने उनको सम्मानित किया है। मंच पर्सा के अध्यक्ष संतोष पटेल के नेतृत्व मे समाज के अगुवा और मंच के पदाअधिकारी ने फूलमाला,अबीर,दोसाला,कदर-पत्र के साथ उनको सम्मान किया था। मौके पर समाज के अगुवा शिव पटेल,मंच के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बिशेस्वर पटेल,उपाध्यक्ष राजेश पटेल,सचिव अनुराग पटेल,कोषध्य पनालाल पटेल,सह-कोषध्य श्रीराम पटेल,सल्लहकार लालबाबु पटेल,क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल,जिला सदस्य कृष्णा पटेल और हरेन्द्र पटेल,कुर्मी के जेष्ठ सुपुत्र सुरेन्द्र कुर्मी मौजुद थे।