सरकार लापरवाह : पोल की टुटी तार सें करेन्ट लगकर २ लोगों की मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
पोल की टुटी हुई बिजली की तार से करेन्ट लगने से रामेछाप के गोकुल गंगा गाउँपालिका में २ लोगों की जाने गई हैं ।
पुलीस के मुताबिक मरनेवालों में गोकुलगंगा गाउँपालिका नामाडी के ३६ बर्षीय रेवती खड्का और ४५ वर्षिय शर्मिला खड्का शामिल हैं ।इस हादसे में अन्य एक हि हालत गम्भीर हैं ।
खेत से घास काटकर घर वापस लौटने के दौरान कल ये दोंनों करेन्ट लगने से घायल हुए थें और उन्हे इलाज के लिए दोलखा के जीरी अस्पताल लेजाया गया था लेकीन अस्पताल पहूँचने के तुरन्त बाद चिकित्सक से उन्हे मृत घोषीत कर दी ।