बैदेशिक रोजगारी समस्या समाधान के लिए अनुगमन और नियन्त्रण प्रक्रिया प्रभावकारी : नेता माधव नेपाल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ जुलाई ।
नेकपा एमाले के नेता माधवकुमार नेपाल ने कहा कि बैदेशिक रोजगारी की समस्या को समाधान करने के लिए अनुगमन और नियन्त्रण प्रक्रिया को प्रभावकारी बनाने की जरुरत हैं ।
संसद की अन्तराष्ट्रिय सम्बन्ध तथा श्रम समिति की आज की बैठक में नेता नेपाल ने अवैधानिक रुप में युवा युवतीयों को बैदेशिक रोजगारी में भेजने वालें माफिया लोगों से राजनीतिक और आम नागरिक दोनों को प्रभाव परर्ने की बात बतातें हुए कहा की अवैधानिक तौर पर वैदेशिक रोजगारी मे भेजने के कार्य को रोक्ने का श्रम मंत्री और अन्तराष्ट्रिय सम्बन्ध तथा श्रम समिति दोनों को सर्तक रहना होगा ।
श्रम तथा रोजगार मंत्री फमुल्लाह मंसुर ने कहा की महिल कामगारों को उन देशों में काम करने के लिए नहि भेजाजाएगा जिन देशों के साथ श्रम सम्झौता नहि हुवा हों ।मन्त्री मंसुर ने आगें कहा की बैदेशिक रोजगारी में दिखे समस्याओं का समाधान करने के लिए मन्त्रालय तत्पर हैं ।