७५ लाख की मार्फिन सहित दो धराए
रक्सौल 20 जुलाई// महदेवा सहदेवा व पनटोका बीओपी पर तैनात एसएसबी जवानों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से टुमरिया टोला डंकन रोड मे छापेमारी करके १५० ग्राम मार्फिन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी बुधवार शाम एसएसबी ४७ बटालियन के कमान्डेन्ट सोनम छिरिंग ने देते बताया कि मार्फिन जैसी अति नशीले पदार्थ को उस वक्त बरामद किया गया जब उसे तस्करी कर डिलेवरी देने तस्कर जा रहे थे। इस दौरान गुप्त सूचना पर पेट्रोलिंग कर रहे जवानों ने उन्हें माल सहित धर दबोचा । तस्करों के पास से मार्फिन के साथ दो मोबाइल, तीन हजार नेपाली करेंसी पाया गया। कमान्डेन्ट छिरिंग ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जैनुदिन मियां व दीपक दास दोनों बाजार छप्कैया बीरगंज पर्सा नेपाल के निवासी बताये जाते हैं। बरामद मार्फिन की कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी जा रही है। बरामद सामान के साथ गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है।