मार्च २०१८ से नेपाल का एकमात्र रेलवे सेवा संचालित
धनुषा २२ जुलाई
देश के एकमात्र रेल सेवा ‘जनकपुर–जयनगर रेल्वे’ पुनः सञ्चालित हो रहा है । भारत के जयनगर से जनकपुर होते हुए महोत्तरी के बिजुलपुरा तक रेलमार्ग का पुनःनिर्माण कार्य अन्तिम चरण में है अनुमान है कि इसी फागुन से यह संचालित हो जाएगी ।
५१ किलोमीटर लम्बे रेल ल्रिक का पुनः निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है
। यह जानकारी भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्रालय अन्तर्गत के रेल विभाग ने दी है । उचित देखभाल की कमी के कारण पिछले तीन वर्षो. से जनकपुर जयनगर रेलवे रुट बन्द था । भारत सरकार के पूर्ण सहयोग से ब्रोडगेज में रेलवे निर्माण का काम शुरु हुआ था ।
सन् २०१४ में शुरु हुआ पुनःनिर्माण सन् २०१८ के मार्च में सम्पन्न होने की जानकारी भारतीय कम्पनी ने दी है । पहले ।
दूसरे चरण मेंं बिजुलपुरा से बर्दिवास तक की १८ किमी लम्बी नयाँ खण्ड की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार होने की जाकारी मंत्रालय ने दी है । जमीन अधिग्रहण के पश्चात् रकम की कमी के कारण काम रुका हुआ है । बिजुलपुरा से शुरु होने वाले खण्ड में जमीन अधिग्रहण के लिए अनुमानित रकम तीन अरब है ।