माओवादी बैठक : चुनाव की कार्ययोजना निर्माण पर दिया जोर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २२ जुलाई ।
नेकपा माओवादी केंद्र की पिछले ६ दिनों से चल रही सचिवालय बैठक आज पूरी हुई है । पार्टी मुख्यालय कोटेश्वर में हुई बैठकों ने स्थानीय तह के चुनाव की समीक्षा और आने वाले चुनाव की कार्ययोजना निर्माण के साथ साथ सांगठन को व्यवस्थित करने लगायत मुद्दों पर जाेर दिया, ये बात प्रवक्ता पंफा भुषाल ने बताई ।
आज की बैठक में संगठन विभाग के प्रमुख रामबहादुर थाप के अपनी धारणा रखने के बाद अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने बैठक में उठे हुए सवालों जवाब दिया और इसके बाद पार्टी की कार्ययोजना का प्रस्ताव पारित हुआ था ।
प्रवक्ता भुषाल से मिली जानकारी के मुताबिक सचिवालय बैठक के निर्णयों को कल प्रेस कॉन्प्रेंस में साझा किया जाएगा ।