Mon. Jan 13th, 2025

क्रियाशील पत्रकार महिला बाके की ७ सदस्यीय कार्यसमिति पुर्नगठन

नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७४ श्रावण ८ गते ।
क्रियाशील पत्रकार महिला बाके डब्लु डब्लु जे की शनिवार दिपा आले की अध्यक्षता में नई ७ सदस्यीय कार्यसमिति पुर्नगठन किया गया है ।
शनिवार को बैठी बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष उमा थापा मगर ने दिपा आले को पद हस्तान्तरण किया ।
इसी तरह कार्य समिति की उपाध्यक्ष पद में अमृता केसी, सचिव पद में लक्ष्मी विसी, सह सचिव पद में साबित्रि गिरी और कोषाध्यक्ष पद में कमला हमाल रहीं है । इसी तरह सदस्यों में करुणा शाह और बिमला चौधरी रहीं है ।
समुह की सल्लाहकारों में निर्वतमान अध्यक्ष उमा थापा मगर तथा पूर्र्व अध्यक्ष अक्षरी पोखरे रही है । पदभार ग्रहण के बाद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिपाआले ने पत्रकार महिलाए को और ससक्त बनाने की भूमिका निर्वाह करने की प्रतिबद्धता ब्यक्त की  ।

यह भी पढें   नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उप–कुलपति प्रा.डा. धनेश्वर नेपाल का स्वागत

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: