तीनों तहों के चुनाव कराने को लेकर सरकार को प्रतिबद्ध हैं : गृहमंत्री शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जुलाई ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा कि समय पर ही प्रदेश और प्रतिनिधि सभा के चुनाव कराने की तैयारी में सरकार जुटी हुई है ।
संसद में प्रतिनिधि सभा सदस्य निर्वाचन विधेयक—२०७४ के ऊपर विचार–विमर्श में उठे हुए सवालों के जवाब देते हुए गृहमंत्री शर्मा ने तय समय में ही तीनों तहों के चुनाव कराने को लेकर सरकार को प्रतिबद्ध बताया ।
इस बात का जिक्र करते हुए कि चुनावी आचार संहिता को पालन करने को लेकर राजनीतिक दलों को ही गंभीर होना होगा, उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च में कटौती करने के कानूनी प्रावधान की खोज करनी होगी ।