संसद में इन मुद्दों पर कराया ध्यानाकर्षण, जानने के लिए करें क्लिक
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जुलाई ।
व्यवस्थापिका संसद की आज की बैठक में विशेष समय लेकर सांसदों ने बूढी गंडकी जलविद्युत परियोजना को लेकर हुए समझौते के संबंध में सदन को जानकारी कराने, सुदूर पश्चिमांचल में मौजूदा छाउपड़ी प्रथा के अंत के लिए विशेष जनचेतनामूलक कार्यक्रम संचालन, मंत्रिपरिषद को जल्द पूर्णता देने लगायत विषयों पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया ।
इसके अलावा वैदेशिक रोजगार के नाम पर हो रही नेपालियों की तस्करी, भूकंप पीडितों को सहज अनुदान मुहैया कराने, बलात्कारियों पर कड़ी कार्रवाई करने लगायत मुद्दों पर भी सरकार का ध्यानाकर्षण कराया गया ।