किसी को खुसी करनें के लिए संविधान का संशोधन नहीं किया जाएगा : कार्यबाहक अध्यक्ष बामदेव गौतम
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ जुलाई ।
नेकपा (एमाले) के कार्यबाहक अध्यक्ष बामदेव गौतम ने कहा कि किसी को खुश करने के लिए संविधान संशोधन की कार्यसूची में शामिल नहीं होंगें ।
प्रदेश नं ५ के विभिन्न जिलों से निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधिओं के लिए आज नेपालगन्ज में आयोजित अभिमुखीकरण कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही ।