सरकार में राप्रपा को शामिल न करनें के बाद बार्ता समिति भँग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जुलाई ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टीले आज एक विज्ञप्ति जारी गरी प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा नेतृत्व की सरकार के साथ सरकार गठन लगायत के विषयों में वार्ता करने के लिए राप्रपा के महामन्त्री जयन्त चन्द की नेतृत्व में गठित तीन सदस्यों की वार्ता समिति भंग की गई हैं ।
ये बात राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी द्धारा जारी विज्ञप्ति में उल्लिखीत हैं । आज विस्तारित मन्त्रिमण्डल में राप्रपा को शामिल न किए जाने के बाद वार्ता समिति भंग कि गई ।