साझा और विवेकशील पार्टी हुवा एकिकृता, समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए जताया प्रतिवद्धता
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जुलाई ।
उज्वल थापा के नेतृत्व वाली विवेकशील पार्टी और रविन्द्र मिश्र के नेतृत्व की साझा पार्टी के बीच बुधबार को एकीकरण हुआ है और एकीकृत पार्टी का नाम विवेकशील साझा पार्टी रखा गया है ।
काठमांडू मे आयोजित कार्यक्रम में दोनों ही अध्यक्षों ने पार्टी एकीकरण की घोषणा की । बहरहाल दोनों पार्टियों के अध्यक्षों के एकीकृत पार्टी के सहसंयोजक रहने की सहमति हुई है ।
एकीकृत पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति ५१ सदस्यों की होगी, जबकि एकीकृत पार्टी का चुनाव चिन्ह तराजु रखने की सहमति हुई है । पार्टी एकीकरण कार्यक्रम में विवेकशील साझा पार्टी के सह–संयोजक रविन्द्र मिश्र ने देश को अपने ही जीवन में मध्यम आय स्तर वाले देश के रूप में रुपान्तरित करने का दावा किया ।
दूसरे सह–संयोजक उज्वल थापा ने नेपाल में विकास की पर्याप्त संभावनाओं का जिक्र करते हुए देश को समृद्ध राष्ट्र के रुप में विकसित करने की बात कही ।