मन्त्रि परिषद असामावेशी : महिला व जनजाति असन्तुष्ट
प्रधान मंत्री शेरबहादुर देउवा द्वारा विस्तारित मन्त्रि मण्डल असमावेशी होने की वजह से चौतर्फा विरोध होने लगा है .३३ प्रतिशत महिला सह्भादिता हेतु प्रधान मंत्री -पत्नी आरजु राणा देउवा ने प्रधान मंत्री देउवा को ज्ञापनपत्र सहित ध्यानाकर्षण कराने बाद भी प्रधान मंत्री ने अपनी मन्त्रि परिषद में सिर्फ़ तीन महिलाओं को ही शामिल किया है .
विस्तारित मन्त्रि परिषद में न्यून प्रतिनिधित्व होने की वजह से आदिवासी जनजाति भी असन्तुष्ट हैं .