विदेशों में स्थित नियोगों को परिचालित कर समस्या का समाधान करेंगें : परराष्ट्रमंत्री महरा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ जुलाई ।
उप–प्रधान एवं परराष्ट्रमंत्री कृष्ण बहादुर महरा नेव कहा— “दूसरे मंत्रालयों के साथ समन्वय को प्रभावकारी बनाकर वैदेशिक रोजगारी में गए श्रमिकों की समस्या का समाधान किया जाएगा ।”
आज संसद की अंतरराष्ट्रीय संबंध तथा श्रम समिति की बैठक में परराष्ट्रमंत्री महरा ने कहा कि विदेशों में स्थित नियोगों को एकीकृत तौर पर परिचालित कर समस्या का समाधान होगा ।
ये बताते हुए कि परराष्ट्र, अर्थ और श्रम मंत्रालय के प्रतिनिधि आबद्ध संयंत्र बनाया जा चुका है उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्या के समाधान को तत्परता के साथ परिणाममुखी बनाया जाएगा ।