संघर्ष में जाने के लिए हम बाध्य हो जाएंगे : राजेन्द्र महतो
राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता राजेन्द्र महतो ने कहा कि संविधान संसोधन लगायत की मांगें पूरी नहीं हो सकने की वजह से हम कई निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन बहिष्कार किए हैं.अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो हम तीसरे चरण के निर्वाचन में भी शामिल नहीं होंगे .
उन्होंने कहा कि निर्वाचन में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस धारणा सामने नहीं आई है .सरकार द्वारा ठोस धारणा नहीं आने पर हम संघर्ष में जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
राष्ट्रीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक श्रावण १८ गते और केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक श्रावण २२ गते से होगी .