तराई–मधेश में पेय जल की समस्या समाधान करेंगें : मंत्री महेन्द्र यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जुलाई ।
पेय जल तथा साफ–सफाई मंत्री महेन्द्र यादव ने तराई–मधेश में पेय जल की समस्या के समाधान के मुद्दे पर खुद को गंभीर बताया ।
नेपाली काँग्रेस बर्दिवास नगर कमिटी द्वारा आज महोत्तरी के बर्दीवास में आयोजित कार्यक्रम में मन्त्री यादव ने कहा कि पेय जल की समस्या से निजात दिलाने को लेकर वे तत्परता के साथ लगे हुए हैं ।