राज्य को ज्येष्ठ नागरिकों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी होगी : मंत्री कोइराला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ जुलाई ।
महिला तथा बालबालिका मन्त्री आशा कोईराला ने कहा कि ज्येष्ठ नागरिकों के लिए परिवार में ही आदर और सम्मान के साथ जीने की व्यवस्था की जानी चाहिए ।
आज भक्तपुर की लोकन्थली में आयोजित कार्यक्रम में मन्त्री कोइराला ने कहा कि राज्य को ज्येष्ठ नागरिकों के संरक्षण की जिÞम्मेदारी लेनी होगी ।