संसद बैठक : संसद में दर्ज तीन संशोधन विद्येयक पारित
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जुलाई ।
व्यवस्थापीका संसद की आज की बैठक ने बोनस पाँचवा संशोधन बिधेयक, संघीय आकस्मिक कोष बिधेयक तथा वस्तू विनीयम बजार संबन्धी बिधेयक को बहुमत से पारित किया हैं ।
अर्थमंत्री ज्ञानेन्द्र बहादूर कार्की ने उक्त बिधेयक संसद में प्रस्तुत किया था । बैठक में अर्थमंत्री ज्ञानेन्द्र बहादूर कार्की ने लेखा परीक्षण बिधेयक २०७३ भी प्रस्तूत किया ।
बैठक में गृहमंत्री ज्ञनार्दन शर्मा द्धारा प्रस्तुत प्रतिनीधी सभा सदस्य, निर्वाचन बिधेयक और प्रदेश सभा सदस्य निर्वाचन बिधेयक २०७४ के प्रस्ताव को संर्वसम्मती से स्वीकृत किया ।
इस से पूर्व बैठक के बिशेष समय में देश के समसामयीक बिषयों पर सांसदों ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराया था ।